भारतीय इतिहास में वीरांगना ऊदा देवी पासी का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज है: आशीष पटेल, एमएलसी
लखनऊ, 26 नवंबर
संविधान दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद में आयोजित विशेष सत्र के दौरान अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं एमएलसी आशीष पटेल ने उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय का नाम वीरांगना ऊदा देवी पासी के नाम पर रखने की मांग की। आशीष पटेल ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति से आने वाली इस महान महिला शक्ति का नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज है।
आशीष पटेल ने कहा कि वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 1857 की क्रांति के दौरान सिकंदर बाग में 36 अंग्रेज सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था। वीरांगना ऊदा देवी पासी की वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटेन के अखबारों ने भी प्रमुखता से उनकी शहादत का उल्लेख किया था और उनकी प्रशंसा की थी।
यह भी पढ़िए: 1857 की क्रांति के दौरान वीरांगना ऊदा देवी पासी ने 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतार दिया था
विशेष सत्र बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया:
आशीष पटेल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री द्वारा मंत्रियों द्वारा अपना आयकर अपने वेतन से भरने के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के इस पहल से राजकोष पर भार कम पड़ेगा।
यह भी पढ़िए: भगवान बुद्ध के संदेशों पर आधारित है ‘भारतीय संविधान’