यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 13000 हजार करोड़ रुपए की ‘प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना PM Vishwakarma Yojna’ को मंजूरी दे दी।’ यह योजना 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती Vishwakarma Jayanti पर शुरू की जाएगी। साथ ही, देश के 100 शहरों में ई-बस चलाने की योजना को भी हरी झंडी दे दी गई।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कपड़े धोने वाले श्रमिकों और नाइयों सहित लगभग 30 लाख पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के परिवारों को लाभ मिलेगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में इस योजना की घोषणा की थी।
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक के बाद कहा कि योजना के तहत शिल्पकारों को पहली किस्त में एक लाख रुपए और दूसरी किस्त में दो लाख रुपए का रियायती ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे। ये ऋण मात्र 5 प्रतिशत की रियायती ब्याज दर पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online लाल किला से पीएम मोदी का ऐलान-गांवों में दो करोड़ महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी’