यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के सिकंदरपुर क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बलिया में बुधवार शाम को दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडा, कुदाल, फावड़ा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जानलेवा हमले में सगे चाचा-भतीजा की मौत हो गई एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह घटना बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भवानी मंदिर के पास की है। मोतीचंद्र यादव के परिवार पर उनके पट्टीदार रामजीत यादव के परिवार ने हमला कर दिया। हमले में अनिल (42) व पंकज (24) की मौत हो गई। जबकि मोतीचंद्र (60), गीता (55) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले सीएचसी सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों में पिछले 25 सालों से जमीनी विवाद था। एक माह पूर्व भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिस मामले में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिकंदरपुर थाने की पुलिस के साथ-साथ आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बलिया- भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना पर बैठा भाजपा का वरिष्ठ नेता
पढ़ते रहिए: जीवन जीने की कला है विपश्यना