खनन पट्टे के सीमांकन और जमीन संबंधी रिपोर्ट में गड़बड़ी की शिकायत
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
सोनभद्र जनपद के बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में हुए एक खनन पट्टे के मामले में अनियमितता पाए जाने पर दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है। वर्ष 2016 में ओबरा के बिल्ली मारकुंडी क्षेत्र में हुए एक खनन पट्टे के मामले में गड़बड़ी पाए जाने पर ओबरा एसडीएम ने यह कार्रवाई की है। अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने दोनों लेखपालों के निलंबन की पुष्टि की है।
शासन स्तर पर चल रही जांच में इन दोनों लेखपालों की भूमिका संदिग्ध होने पर दोनों के खिलाफ जिलाधिकारी के निर्देश पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2016 में 10 वर्ष के लिए एक खनन पट्टा किया गया था। तब लेखपाल राजेश मिश्रा थे। उनके बाद वहां लेखपाल राजकुमार मिश्रा को तैनात किया गया था। इस दौरान खनन पट्टे के सीमांकन और जमीन संबंधी रिपोर्ट लगाने में दोनों लेखपालों की भूमिका संदिग्ध थी। इस मामले में शिकायत होने पर शासन स्तर से पिछले लंबे समय से जांच चल रही थी। जांच में दोनों की भूमिका संदिग्ध मिली। इस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ओबरा चंद्र प्रकाश ने दोनों लेखपालों राजेश मिश्रा और राजकुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।