अपराधियों पर दरोगा अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूटने का था आरोप, पुलिस ने चलाया था ऑपरेशन पाताल लोक
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
वाराणसी Varanasi में दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले दो अपराधियों को सोमवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। ये दोनों अपराधी रिश्ते में भाई हैं। मुठभेड़ में अपराधियों का तीसरा भाई फरार हो गया। इस दौरान पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी डॉ.डीएस चौहान ने एनकाउंटर करने वाली टीम को दो लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने एनकाउंटर वाली टीम में शामिल दो दरोगा को थाने का प्रभार सौंपा है।
पिछले दिनों वाराणसी के रोहनिया में दरोगा अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूटने की वारदात के बाद पुलिस ने ऑपरेशन पाताल लोक चलाया था। इसी के तहत सोमवार सुबह पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को ढेर कर दिया। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने एनकाउंटर वाली टीम में शामिल दो दरोगा को थाने का प्रभार सौंपा। तो वहीं यूपी डीजीपी डॉक्टर डीएस चौहान ने एनकाउंटर करने वाली टीम को दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है
बिहार में कई वारदातों में शामिल थे अपराधी:
मुठभेड़ में शामिल अपराधी सगे भाई थे और बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे। उनकी पहचान रजनीश उर्फ बऊआ और मनीष के रूप में हुई है। ये बिहार में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ये बिहार में ज्यूडिशियल कस्टडी से भागे थे। इन पर बिहार में दो पुलिसकर्मियों की हत्या का भी आरोप है।