रोहित सरदाना TV Anchor Rohit Sardana के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
मशहूर टेलीविजन पत्रकार रोहित सरदाना Rohit Sardana का हार्ट अटैक Heart Attack से निधन Death हो गया। वह कोरोना Corona वायरस से भी संक्रमित थे। उनके निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। आज सुबह उन्हें हार्ट अटैक का दौड़ा पड़ा था।
रोहित सरदाना के निधन पर प्रसिद्ध पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने शोक प्रकट करते हुए कहा, “बहुत ही भयावह न्यूज है दोस्तों, जानेमाने टीवी पत्रकार रोहित सरदाना नहीं रहें। आज सुबह उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना।”
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना: यूपी में अब सप्ताह में 3 दिन होगा लॉकडाउन
वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने लिखा कि अब से थोड़ी देर पहले हमारे साथी का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ कांपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये भगवान की नाइंसाफ़ी है। ॐ शान्ति।
दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शोक प्रकट करते हुए कहा, “अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि रोहित, तुम हमलोगों के साथ नहीं हो भाई! मेरे एवं मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है। ऊं शातिं। ”
पढ़ते रहिए www.up80.online सेवानिवृति से एक दिन पहले आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी का कोरोना से निधन