यूपी 80 न्यूज़, चुनार/मिर्जापुर
चुनार के भाजपा विधायक अनुराग सिंह के विशेष प्रयास से क्षेत्र में विकास से जुड़ी कई परियोजनाएं स्थापित होने जा रही हैं। इन परियोजनाओं के शुरू होने से क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा मिलेगा एवं स्थानीय युवा एवं उद्यमी आर्थिक तौर से सशक्त होंगे।
विधायक अनुराग सिंह के विशेष प्रयास से जिला खनिज फाउंडेशन न्यास द्वारा चुनार स्थित राजकीय चीनी पात्र विकास केंद्र में 50 लाख की लागत से टनल भट्टी का निर्माण होगा। इसके अलावा 60 लाख रुपए की लागत से मेड़िया मिनी स्टेडियम में कैंटीन व मीटिंग हाल का निर्माण होगा। साथ ही, विकास खंड नरायनपुर में बीआरसी भवन प्रशिक्षण कक्ष में 68.61 लाख की लागत से एनपीजी आईएल केंद्र का निर्माण होगा। इस राशि से कक्ष, चहारदीवारी निर्माण व सबमर्सिबल पम्प का कार्य कराया जाएगा।
अनुराग सिंह का कहना है कि जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्र अंतर्गत जनपद मीरजापुर की तहसील चुनार स्थित राजकीय चुीनी पात्र विकास केंद्र में टनल भट्ठी का निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा मेड़िया स्टेडियम में कैंटीन व मीटिंग हाल के निर्माण से प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को काफी लाभ मिलेगा। स्थानीय युवाओं को क्षेत्र में ही खेल की बेहतर ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी।
अनुराग सिंह का कहना है कि चीनी मिट्टी के बर्तनों के निर्माण की कला के संवर्धन हेतु जिला खनिज निधि से उपलब्ध कराई गई धनराशि से स्थापित होने वाले चीनी मिट्टी उद्योग के टनल फर्नेस उद्यमियों के लिए संजीवनी साबित होगी। इस पहल से विश्व प्रसिद्ध चुनार चीनी मिट्टी के उद्यमी काफी प्रसन्न हैं। यहां के उद्योग की डिमांड दूर-दूर के क्षेत्र तक पूरी हो पाएगी और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।