यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बेल्थरा रोड के अमित मौर्य ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। उसने यह धमकी चकबंदी विभाग के कार्य प्रणाली से तंग आकर दी है। इस आशय की सूचना उसने एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को दी है। इस सम्बन्ध में उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेल्थरा रोड के चन्दायर बलीपुर गांव निवासी अमित मौर्य ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि मेरे गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। जिसमें आराजी नंबर 69 व आराजी नंबर 92 में चक संख्या 389 948 है। जिसका वह मूल काश्तकार है। आरोप है कि भू माफियाओं से मिलकर बाद में बैनामा लेने वालों को सड़क पर जब कि मूल काश्तकार होते हुए मुझे पीछे कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उसका आरोप है कि मुझसे पैसे की मांग की जाती रही है। पैसा न देने की स्थिति में मेरे विरुद्ध आदेश पारित कर दिया गया। उसका कहना है कि मेरी मां नहीं हैं तथा मेरे पिता दिव्यांग हैं। भाई भी गुर्दा रोग से ग्रसित है। इसको लेकर मैं पहले से ही परेशान हूं। सारी बात जानते हुए भी अधिकारी मुझसे पैसे की मांग कर रहे हैं। उसने चेतावनी दी है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो उपसंचालक चकबंदी न्यायालय के सामने किसी भी दिन आत्मदाह कर लूंगा।
इस सम्बन्ध में एसीओ चकबंदी ने कहा है कि मामला न्यायालय कालूंगा। पीड़ित को न्याय के लिए आगे अपील करनी चाहिए।

