यूपी80 न्यूज, लखनऊ
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अन्तर्गत ग्राम प्रधानों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। ट्रेनिंग ऑफ सेक्टर इनेबलर्स ऑन एल.एस.डी.जी. के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद से चयनित 05-05 प्रधानों का 02 दिवसीय प्रशिक्षण पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट), अलीगंज, लखनऊ में आज से प्रारम्भ किया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभाग करने वाले ग्राम प्रधान यहाँ से मास्टर ट्रेनिंग लेकर प्राप्त जानकारियों को एक कुशल प्रशिक्षक की भांति अन्य प्रधानगणों के साथ साझा करेगें और उन्हें प्रेरित करेंगे कि 09 विषयों में से किसी एक संकल्पित विषय पर कार्य करके अपनी ग्राम पंचायत को बेहतर बनाएं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक, पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) प्रमोद कुमार उपाध्याय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर निदेशक द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया कि सतत् विकास के 17 लक्ष्यों को पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 09 विषयों में समाहित किया गया है। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, प्रिट द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया तथा उनसे यह अपेक्षा की गयी कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त वे अपनी ग्राम पंचायत एवं अन्य ग्राम पंचायत के प्रधानों को प्रशिक्षित कर उनके ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में स्थापित करने में मदद करेंगे।
उद्घाटन के समय प्रवीणा चौधरी, संयुक्त निदेशक प्रिट, एस.एन.सिंह, उपनिदेशक (पं0), नोडल अधिकारी, एस.बी.एम.(जी.) व वित्त आयोग, योगेन्द्र कटियार, उपनिदेशक (पं.), तथा प्रदीप कुमार, वित्त एवं लेखाधिकारी प्रिट उपस्थित थे।