यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
जीएसटी विभाग द्वारा मनमाने तरीके से बिना किसी पूर्व सूचना अथवा नोटिस दिए बिना डिमांड निकाल कर व्यापारियों के बैंक खातों को सीज किए जाने की कार्रवाई से व्यापारियों में व्यापक आक्रोश है। इसे लेकर आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश कार्यालय में व्यापारियों की बैठक हुई।
व्यापारियों को उत्पीड़न से बचाने के लिए आदर्श व्यापार मंडल ने प्रदेश कार्यालय में जीएसटी की हेल्प डेस्क शुरु की तथा adarshvyaparmandal7@gmail.com ईमेल आईडी जारी की।
आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि व्यापारी प्रदेश कार्यालय में लिखित शिकायत दें संगठन सहायता करेगा, व्यापारियों का उत्पीड़न स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वित्त मंत्री से मिलकर व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने की मांग करेगा आदर्श व्यापार मंडल। उन्होंने यह भी कहा कि मनमानी नहीं रुकी तो आदर्श व्यापार मंडल आंदोलन करेगा।
बैठक में 6 अक्टूबर ,रविवार को जीएसटी विभाग द्वारा अनेक व्यापारियों को मनमाने तरीके से डिमांड नोटिस निकाल कर बिना कोई पूर्व सूचना अथवा नोटिस के सीधे बैंक खातों को सीज किए जाने की कार्रवाइयों की निंदा की।