ओबरा के सभासद रिजवान अहमद ने नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
यूपी80 न्यूज, ओबरा/सोनभद्र
सोनभद्र जनपद के नगर पंचायत ओबरा क्षेत्र के अन्तर्गत भलुआ टोला के कुरैश नगर के गली मे नालियां और सड़क कई वर्षो से क्षतिग्रस्त हैं। नगर पंचायत की उदासीनता की वजह से यह समस्या गंभीर होती जा रही है। यह हाल उस दौर में है जब हमारे प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वछता अभियान चलाया गया। लेकिन कुरैश नगर की गलियों में नालियों में गंन्दा पानी भरा हुआ है लेकिन नगर पंचायत ओबरा द्वारा सफाई नही किया जा रहा है और गली के खरंजे भी कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है लेकिन ध्यान नही दिया जा रहा है जब कि इस समय कोविड-19 को देखते हुए इस समय नगर कि साफ-सफाई का ध्यान दिया जाए।
इस गंभीर समस्या को लेकर नगर पंचायत ओबरा के सभासद रिजवान अहमद ने नगर पंचायत ओबरा बलुआ टोला कुरैश नगर की स्वच्छता हेतु नगर पंचायत ओबरा अध्यक्ष प्राणमती देवी व अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि यह कार्य को जल्द से जल्द करवाया जाएगा।