अमित शाह की रैली से ज्यादा टीना के सड़क पर आना चर्चा का विषय
लखनऊ, 21 जनवरी
केंद्रीय गृहमंत्री एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में लखनऊ में रैली की तो इससे पहले सीएए के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव का फोटो वायरल हो गया। सीएए के विरोध में लखनऊ में धरना दे रहे लोगों के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव पहुंच गई। धरना में टीना यादव के शामिल होने की फोटो लखनऊ सहित प्रदेश में अमित शाह की रैली की अपेक्षा ज्यादा चर्चा में है। सोशल मीडिया में यह फोटो वायरल हो रही है।
बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग की तरह लखनऊ के घंटाघर पर भी सीएए के खिलाफ लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी धरना में अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव पहुंच गईं। टीना यादव के पहुंचते ही महिलाओं एवं लड़कियों में सेल्फी लेने की होड़ मच गई। हालांकि कहा जा रहा है कि यह फोटो दो दिन पहले की है, लेकिन मंगलवार को इसे वायरल किया गया।
फोटो के वायरल होने से लखनऊ के गलियारों में अमित शाह की रैली की चर्चा कम हो गई। खुद भाजपा कार्यकत्र्ता भी अमित शाह की रैली और टीना यादव की वायरल फोटो की तुलना में जुटे हुए हैं।
यह भी पढ़िए: सपा में आते ही रामप्रसाद चौधरी ने कहा, “अंतिम सांस तक लाल टोपी के लिए संघर्ष करूंगा”
सामाजिक चिंतक एवं लखनऊ उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नंद किशोर पटेल कहते हैं कि चर्चा होना लाजमी है। चूंकि यादव परिवार की तीसरी पीढ़ी देश के एक बड़े आंदोलन में शामिल हुई है और यह परिवार आज भी प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी का नेतृत्व कर रहा है। ऐसे में टीना यादव का नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उतरना बड़ा विषय है।
यह भी पढ़िए: कौन होगा उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग का नया चेयरमैन?