यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
होली पर यूपी-बिहार आने वाले पूर्वांचलवासियों की सहूलियत को लेकर रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से तीन और छपरा से दो स्पेशल ट्रेनों Special trains को चलाने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बता दें कि होली को लेकर अभी से सभी प्रमुख ट्रेनों में कंफर्म टिकट बुक हो चुका है।
गोरखपुर से बांद्रा, गोरखपुर से अमृतसर और गोरखपुर से एर्णाकुलम होली स्पेशल चलेंगी। इसके अलावा छपरा से दिल्ली और छपरा से पनवेल स्पेशल भी चलाई जाएंगी। होली के समय इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
इन ट्रेनों को चलाने की है तैयारी:
गोरखपुर से अमृतसर 05005/05006
गोरखपुर से प्रस्थान 3 और 10 मार्च
गोरखपुर से प्रस्थान का समय: दोपहर 2.40 बजे
अमृतसर से प्रस्थान 4 और 11 मार्च
अमृतसर से प्रस्थान का समय: दोपहर 12.45 बजे
गोरखपुर से बांद्रा 05053/05054
गोरखपुर से प्रस्थान 3 और 10 मार्च
गोरखपुर से प्रस्थान का समय: सुबह 4.10 बजे
बांद्रा से प्रस्थान 4 और 11 मार्च
बांद्रा से प्रस्थान का समय-शाम 7.25
गोरखपुर से एर्णाकुलम 05303/05304
गोरखपुर से प्रस्थान 4 और 11 मार्च
गोरखपुर से प्रस्थान का समय-सुबह 8.30
एर्णाकुलम से प्रस्थान 6 और 13 मार्च
एर्णाकुलम से प्रस्थान का समय-रात 11.55