यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्राथमिक शिक्षा में किए गए नवाचार के लिए प्रदेश के तीन बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इनमें प्रयागराज Prayagraj के बीएसए प्रवीण तिवारी, बरेली Bareilly के बीएसए विनय कुमार और लखीमपुर खीरी Lakhimpur Kheri के बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय शामिल हैं। 23 मार्च को नई दिल्ली में होने जा रहे कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान यह सम्मान देंगे।
प्रवीण तिवारी:
प्रयागराज के बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी BSA Praveen Tiwari और खंड शिक्षा अधिकारी कौड़िहार ओम प्रकाश मिश्र को राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। बलिया जनपद के बेल्थरारोड के मूल निवासी प्रयागराज के बीएसए प्रवीण तिवारी को परिषदीय स्कूलों में पुरातन छात्र परिषद के माध्यम से पुराछात्रों को स्कूलों से जोड़ने की मुहिम के लिए चुना गया है। उन्होंने संगमनगरी के 2853 स्कूलों को पुरातन छात्र परिषद का गठन किया है।
विनय कुमार:
बरेली के बीएसए विनय कुमार BSA Vinay Kumar को 19 हजार विद्यार्थियों को एक मंच पर लाने के लिए सम्मान मिलने जा रहा है। उन्हें यह पुरस्कार कोविड 19 के समय बरेली का हुनर प्रतियोगिता कराकर 19000 छात्र-छात्राओं को एक मंच पर लाने हेतु दिया जाएगा। बीएसए विनय कुमार की अगुवाई में बरेली के बेसिक स्कूलों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है। जिसकी वजह से बहुत सारे अभिभावकों ने कांवेंट स्कूलों से अपने बच्चों का नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में एडमिशन करवा रहे हैं। इनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा भानुशंकर गंगवार को भी सम्मानित किया जाएगा।
बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय:
लखीमपुर खीरी के बीएसए डॉ.लक्ष्मीकांत पांडेय BSA Dr Lakshmi Kant Pandey ने कायाकल्प मिशन के तहत स्कूलों को बेहतर बनाने का विशेष कार्य किया है। उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग की ई-मैगजीन की शुरूआत की। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सोशल मीडिया का बेहतरीन उपयोग किया।