केनौरा Kenaura स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक में आयोजित प्रदर्शनी exhibition में प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट्स
यूपी80 न्यूज, सुल्तानपुर
आत्मनिर्भर भारत Atmanirbhar Bharat के निर्माण में सहयोग हेतु सुल्तानपुर Sultanpur के केनौरा स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के छात्रों students of Rajkiya Polytechnic ने अनेक तरह के नए प्रोजेक्ट्स तैयार किए हैं। छात्रों द्वारा तैयार किए गए इन नए प्रोजेक्ट्स को स्कूल में आयोजित नव तकनीकी प्रदर्शनी में प्रस्तुत किया गया। प्रदर्शनी में प्रस्तुत ये प्रोजेक्ट्स आम आदमी के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एनआईटी के प्रो.राजेंद्र प्रसाद प्यासी, विशिष्ट अतिथि प्रो.केएस वर्मा, प्रो.आरके सिंह, प्रो.अनिल कुमार, संजय गांधी पॉलीटेक्निक जगदीशपुर के प्रधानाचार्य वीके यादव और कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रधानाचार्य राजबहादुर सिंह ने की।
पढ़ते रहिए www.up80.online काशी में आदिवासी कारीगरों के हुनर को तराशने की पहल
कार्यक्रम में संस्था के छात्रों ने ट्रैफिक इस्सू एंड फ्लाई ओवर ब्रिज, रोटेटिंग ब्रिज, मॉडिफाइड सेमा फॉर सिग्नल, हाईड्रोलिक ब्रिज, ऑटोमेटिक हैंड सैनेटाइजर, ब्लू टूथ कंट्रोल स्मार्ट होम, इको फ्रेंडली कंस्ट्रक्शन, वाटर टैंक लेवल इंडिकेटर, एलडीआर ऑटोमेटिक लाइट, टच सेक्युरिटी अलार्म, रेसिप्रोकेटिंग एयर कंप्रेसर, ऑटोमेटिक स्ट्रिट लाइट, म्यूजिक लाइट, गैस डिटेक्टर वायरलेस इंस्ट्रूमेंट, ऑटो मेटिक लाइट ऑन ऑफ, ऑटोमेटिक क्लेपिंग लाइट इत्यादि प्रजोक्ट प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सिविल नंदलाल यादव, अध्यक्ष यांत्रिक हरिओम मौर्य, डॉ.अंकित सरोज, अध्यक्ष विद्युत सत्यम प्रकाश श्रीवास्तव, राघवेंद्र वर्मा, पुष्कर सिंह, डॉ.देवेंद्र कुमार शुक्ल, रवि शंकर यादव, रवि श्रीवास्तव, दीपचंद वर्मा, महेश कुमार, लक्ष्मी, पीयूष विश्वकर्मा, प्रणव त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, शशांक मिश्र, मनोज सिंह, चंदन यादव, दीपचंद इत्यादि लोग उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन गोपीकांत तिवारी ने किया।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: शहरीकरण की वजह से 1996 बीडीसी और 69 जिला पंचायत सदस्यों की सीटें घटीं