स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पिछले काफी समय से हैं प्रयासरत, बुद्धिजीवी वर्ग में खुशी का माहौल
यूपी80 न्यूज, मीरजापुर/लखनऊ
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से मीरजापुर मंडल में जल्द ही विंध्य विश्वविद्यालय की नींव रखी जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार सिंह ने राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु विंध्याचल मंडल के आयुक्त को पत्र लिखकर 25 अप्रैल तक ग्रामीण क्षेत्र में 50 एकड़ एवं शहरी क्षेत्र में 20 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मीरजापुर मंडल में विंध्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु पिछले लंबे समय से प्रयासरत हैं। इस बाबत उन्होंने मुख्यमयंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था। मार्च 2021 में मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में श्रीमती पटेल ने कहा था कि प्रदेश सरकार के बजट में प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर एक विश्वविद्यालय खोलने की योजना है। मीरजापुर जिला भी मंडल मुख्यालय है और यहां कोई विश्वविद्यालय नहीं है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में यहां के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
मंत्री बनते ही श्री आशीष पटेल जी ने भी दिया था आश्वासन:
पिछले महीने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आशीष पटेल ने विंध्य विश्वविद्यालय की स्थापना को अपनी पहली प्राथमिकता बताई थी।
प्रबुद्ध वर्ग ने जतायी खुशी:
मिर्जापुर मंडल में विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरू होने से यहां के प्रबुद्ध वर्ग में खुशी की लहर है। बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि सोनांचल में विंध्य विश्वविद्यालय की स्थापना से उच्च शिक्षा हेतु युवाओं को अन्य शहरों की ओर रूख नहीं करना होगा। उन्हें आर्थिक नुकसान से भी राहत मिलेगी।
मिर्जापुर के नागरिकों का सजोया सपना साकार हो रहा है: डॉ.अरविंद मिश्र
केबीपीजी कॉलेज, मिर्जापुर के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ.अरविंद मिश्र (पूर्व अध्यक्ष जनपद महाविद्यालय शिक्षक संघ मीरजापुर) कहते हैं, “ स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री आदरणीय अनुप्रिया पटेल जी के सद्प्रयास एवं कुशल नेतृत्व क्षमता के द्वारा मीरजापुर जनपद के नागरिकों का सजोया हुआ सपना साकार होने के क्रम में पहले पायदान पर शनै शनै गति पकड़ रहा है। मीरजापुर जनपद के बुद्धिजीवियों तथा महाविद्यालय के शिक्षकों, वकीलों, डाक्टर्स एवं नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी लोगों के द्वारा इस संबंध में माननीय सांसद महोदया के माध्यम से प्रत्यावेदनों द्वारा मीरजापुर में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु आग्रह किया जाता रहा है।“
मंडल के विकास में मील का पत्थर साबित होगा विश्वविद्यालय: डॉ. अशोक कुमार सिंह चंदेल
केबीपीजी कॉलेज, मिर्जापुर के राजनीति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.अशोक कुमार सिंह चंदेल (प्रांतीय प्रतिनिधि, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सम्बद्ध महाविद्यालय शिक्षक संघ ,वाराणसी) कहते हैं,
“केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने अत्यंत संजीदगी से उक्त प्रकरण पर शासन का ध्यानाकर्षण एवं एकल प्रयास से बुद्धिजीवियों के सपनों को एक व्यवस्थित आयाम दिया। विश्वविद्यालय की स्थापना होने पर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में इस जनपद के विकास के कार्यों में मील का पत्थर की उपलब्धि होगी।”