इन 23 ब्लॉकों में 19 मई को और 4 जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 29 जुलाई को
लखनऊ, 13 जुलाई
विधानसभा उपचुनाव से पहले प्रदेश के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के साथ – साथ विपक्ष को भी अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलने जा रहा है। अपने सहयोगियों को जीताने के लिए खुद सारी कवायद करनी होगी। प्रदेश के 17 जिलों में 23 ब्लॉक प्रमुखों के रिक्त पदों पर 19 जुलाई को उपचुनाव होने जा रहे हैं और 29 जुलाई को चार जिला पंचायत अध्यक्षों के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे। ये चुनाव सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा से जुड़े हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी।
यह भी पढ़ें: मुकुट बिहारी वर्मा का होगा ‘डिमोशन’ या स्वतंत्रदेव सिंह का ‘प्रमोशन’
यहां होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव:
कौशांबी, बुलंदशहर, ललितपुर और हाथरस
चुनाव परिणाम: 29 जुलाई
यहां होंगे ब्लॉक प्रमुख के चुनाव:
कन्नौज की छिबरामऊ
कुशीनगर की फाजिल नगर और सकरौली
चंदौली की शाहाबगंज
जौनपुर की डौभी
बरेली की मझगवां
बस्ती की कप्तानगंज
बिजनौर की कोतवाली
बुलंदशहर की जहांगीराबाद और गुलावटी
लखीमपुर खीरी की गोला और बांकेगंज
सुल्तानपुर की करौंदीकला
हमीरपुर की सरीला और राठ
यह भी पढ़ें: बियार समाज को मिले आदिवासी का दर्जा, अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को लिखा पत्र
मऊ की बड़राव
आजमगढ़ की मार्टिनगंज
फतेहपुर की विजयीपुर
बलिया की पन्दह और हनुमानगंज
बागपत की छपरौली
सुल्तानपुर की प्रतापपुर कमौंचा और हरदोई की माधेगंज
चुनाव परिणाम: 19 जुलाई
क्या कहते हैं नेताजी?
उत्तर प्रदेश भाजपा के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल कहते हैं, “देश के विकास पुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। अत: इन सारे विकास परक कार्यों के आधार पर ब्लॉक प्रमुखी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव में भी लोकसभा एवं विधानसभा की तर्ज पर हमें प्रचंड जीत मिलेगी। “