पिछले साल गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ओबीसी की गणना करने की घोषणा की थी
The OBC population data will not be collected in the 2021 census.
नई दिल्ली, 3 अगस्त
2021 के जनगणना में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की आबादी की गणना नहीं की जाएगी। हालांकि इसके विपरीत अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) की आबादी की गणना की जाएगी। मजे की बात यह है कि पिछले साल 31 अगस्त 2018 को तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ओबीसी आबादी का डाटा भी तैयार करने की घोषणा की थी। लेकिन अब रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (आरजीआई) ‘ओबीसी डाटा’ कलेक्ट नहीं करेगा। इंडियन एक्सप्रेस न्यूज पेपर ने 3 अगस्त के अंक में इसका खुलासा किया है।
यह भी पढ़िये: 60 प्रतिशत ओबीसी को केवल 27 प्रतिशत आरक्षण क्यों?
अखबार के मुताबिक आरजीआई के अधिकारी का कहना है कि अनुसूचित जाति – जनजाति की आबादी की गणना करना अनिवार्य है, लेकिन हमारे पास ओबीसी कैटेगरी को लेकर कोई आदेश नहीं आया। अब तक कैबिनेट से किसी तरह की मंजूरी नहीं दी गई। ये अभी पाइप लाइन में है। इस मामले में हम कुछ नहीं कह सकते हैं।
दो चरणों में तैयार होगी जनगणना:
पहला चरण अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक चलेगा। इसमें 34 पैरामीटर्स शामिल किए गए हैं। दूसरा चरण 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक चलेगा। दूसरे चरण में 28 पैरामीटर्स शामिल किए गए हैं।