पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है श्री काशी विश्वनाथ धाम
यूपी80 न्यूज, वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट श्री काशी विश्वनाथ धाम को भव्य बनाने के लिए मुस्लिम समाज ने सराहनीय योगदान किया है। ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष की ओर से मस्जिद से सटी 1700 वर्ग फीट जमीन श्री काशी विश्वनाथ धाम को दिया गया है। इस जमीन पर जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम स्थापित था। हालांकि इसके बदले मंदिर प्रशासन ने मुस्लिम समाज को 500 मीटर की दूरी पर बांस फाटक के पास एक हजार वर्ग फीट जमीन दी है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम को भव्य बनाने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष की ओर से बातचीत के दौरान जमीन हस्तांतरण पर सहमति बनी थी।
अदालत की सहमति के आधार पर हुए इस समझौते को बेहद अहम माना जा रहा है। श्री काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता के लिए 1700 वर्ग फीट की जमीन काफी महत्वपूर्ण है। इस जमीन को आर्टिकल 31 के तहत एक्सचेंज ऑफ प्रॉपर्टी के तहत जारी दस्तावेजों में ई स्टांप के जरिए इस संपत्ति का हस्तांतरण किया गया है।
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल के अनुसार जमीन हस्तांतरण के लिए पहले से ही सहमति बन गई थी। औपचारिकता पूरी करने के बाद जमीन मंदिर प्रशासन के नाम हो गई है और बदले में बांस फाटक के पास जमीन दी गई है।