पंचतत्व में विलीन हुआ राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर, नम आंखों से परिजनों व दोस्तों ने दी अंतिम विदाई
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव Raju Srivastav अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका दिल्ली में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सत्य प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ राजू श्रीवास्तव का जन्म कानपुर के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। जीवन के शुरूआती दिनों में राजू का जीवन काफी संघर्षमय रहा। यहां तक कि उनकी बहन की शादी में उनके पिता ने मकान तक बेच दिया, जिसे उन्होंने 10 साल बाद 10 गुना ज्यादा कीमत देकर मकान वापस खरीद कर पिता को सौंपा।
राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से काफी प्रभावित थे। फिल्म दीवार में जिस तरह विजय (अमिताभ बच्चन) ने मां को देने के लिए महंगे दाम पर मकान (मकान के निर्माण में विजय की मां ने मजदूरी की थी) खरीदा था, उसी तर्ज पर राजू श्रीवास्तव ने भी 10 गुना ज्यादा कीमत पर अपने मकान को वापस खरीदा था और पिता को वापस किया था।
राजू श्रीवास्तव की बहन की शादी 1990 में हुई थी। उनके पिता को पैसों की जरूरत थी और इसलिए उन्होंने तीन लाख रुपए में घर बेच दिया और बेटी की शादी की। उस दौरान राजू श्रीवास्तव मुंबई में संघर्ष कर रहे थे। मकान बेचने के बाद राजू का परिवार कुछ दिन बारादेवी में किराए के मकान में और कुछ दिन यशोदा नगर में रहा। मकान बेचने की जब यह जानकारी राजू श्रीवास्तव को मिली तो काफी नाराज भी हुए थे।
बाद में मुंबई में अपनी पहचान बनाने के बाद राजू श्रीवास्तव ने अपना घर वापस खरीदने की पेशकश की। काफी दिनों तक मकान खरीदने वाले मालिक को समझाने के बाद वर्ष 2000 में राजू ने दोबारा 24 लाख रुपए में अपना घर खरीदा और अपने पिता को मकान की चाभी दी। राजू श्रीवास्तव का पूरा परिवार फिर से अपने मकान में लौट आया।
42 दिनों तक जूझते रहे राजू:
10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय राजू गिर पड़े थे और उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती किया गया। 42 दिनों तक संघर्ष करने के बाद 21 सितंबर 2022 को इस प्रसिद्ध कलाकार का निधन हो गया।