कोयला खरीद का समय से भुगतान ना होने के कारण उत्पादन गृहों पर कोयले का भारी संकट उमड़ पड़ा है: इं. प्रभात
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
ऊर्जा निगम के शीर्ष प्रबंधन के उत्पीड़नात्मक एवं तानाशाही रवैया के खिलाफ राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन जारी है। परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष इं.जीबी पटेल एवं संघ के केंद्रीय महासचिव इं.प्रभात सिंह ने आंदोलन की दिशा को गति प्रदान करने के लिए गुरुवार को ओबरा का दौरा किया।
इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष इं. जी.बी. पटेल ने कहा कि ई०आर०पी० खरीद में एक बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। उन्होंने बताया कि लगभग 511.52 करोड़ रु० ईआरपी लागू करने के प्रारंभिक आदेश है और पूरी प्रणाली लागू होने तक यह लागत लगभग 700 करोड़ रुपए तक पहुँच जाएगा। जबकि देश के सबसे अधिक विद्युत उपभोक्ता वाले प्रदेश महाराष्ट्र में विद्युत वितरण कंपनी ने मात्र 25 करोड़ रुपये में ईआरपी सिस्टम लागू करने के आदेश दिए है। उसकी तुलना में 20 गुना अधिक की धनराशि यूपी में व्यय करना सरासर भ्रष्टाचार को इंगित करता है।
इं. पटेल ने यह भी बताया कि ऊर्जा निगम के चेयरमैन महोदय से वार्ता करने पर गलत तथ्य प्रस्तुत कर संगठनों को डराने धमकाने का काम किया जा रहा। इं. पटेल ने कहा कि संगठन प्रतिनिधियों ने पूरे साक्ष्य के साथ भ्रष्टाचार के इस मुद्दे को शीर्ष प्रबंधन के सामने उजागर किया, लेकिन प्रबंधन द्वारा सदस्यों एवं आमजनमानस के बीच भ्रम की स्थिति पैदाकर उल्टा आरोप संगठन प्रतिनिधियों पर डाला जा रहा है जो कि सरासर अन्याय है।
इं. प्रभात ने कहा कि कोयला खरीद का समय से भुगतान ना होने के कारण उत्पादन गृहों पर कोयले का भारी संकट उमड़ पड़ा है, जिसके लिए शीर्ष प्रबंधन सीधा जिम्मेदार है। इं. प्रभात ने कहा कि उत्पादन निगम लगातार मुनाफा देने वाली प्रदेश को सबसे सस्ती बिजली मुहैया कराने वाली कम्पनी है। ऐसे में उत्पादन निगम के लिए कोयले का भुगतान न करने, दूसरे कंपनियों से महंगी बिजली (20रु०/यूनिट) एनर्जी एक्सचेंज से खरीदा जाना शीर्ष प्रबंधन की विफलता एवं भ्रष्टाचार को इंगित करता है।
सभा की अध्यक्षता इ. बीएन सिंह ने किया। अध्यक्ष इं.आरजी सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन जानबूझकर उत्पादन गृहों की व्यवस्था खराब की जा रही है। इस मौके पर इं. अदालत वर्मा, इं.आरके गुप्ता, इं. अवधेश सिंह, इं. समीर भटनागर, इं. सुरेश, इं. एएन राय, इं. रजक, इं. योगेंद्र मौर्य, इं. एन. पाण्डेय, इं. वकार अहमद, इं.डीके प्रजापति इत्यादि सहित सैकड़ों अभियंता उपस्तिथ रहे। सभा की अध्यक्षता इं. बी. एन. सिंह तथा संचालन इं. ओ.पी.पाल ने किया।