कुर्मी महासभा ने पूरे प्रदेश में प्रशासन के जरिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर एवं पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने भी उठायी आवाज
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अयोध्या जिले की शिक्षिका सुप्रिया वर्मा के परिजनों को न्याय दिलाने हेतु भारतीय कुर्मी महासभा ने प्रदेशव्यापी अभियान चलाया। महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी जनपदों में प्रशासन के जरिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को ज्ञापन भेजा और सुप्रिया वर्मा हत्याकांड की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने एवं दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है। बता दें कि पिछले महीने 1 जून को अयोध्या की अध्यापिका सुप्रिया वर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन पांडेय Pawan Pandey ने इस मामले पर आवाज उठाते हुए कहा,
“जनपद अयोध्या में कुछ दिन पूर्व अध्यापिका सुप्रिया वर्मा की उनके घर में हत्या हो गई थी, पुलिस ने जिस तरह से हत्या का खुलासा किया है एवम मृतक शिक्षिका की छवि को खराब करने का प्रयास किया है ये ठीक नहीं है, हम प्रशासन से मांग करते हैं दुबारा इसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए और महिला सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाय।“

अध्यापिका सुप्रिया वर्मा के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के नेता पवन पांडेय, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आवाज उठा चुके हैं।
महासभा के प्रदेश संगठन सचिव राम किशोर पटेल के नेतृत्व में आज जिला मुख्यालय प्रयागराज में समस्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में महासभा अधिवक्ता परिषद के जिला महासचिव संजय कुमार पटेल एवं जिला संगठन सचिव सुरेश कुमार पटेल एवं जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह पटेल एवं ज्ञानचंद बिंद एडवोकेट एवं बलराज पटेल एडवोकेट प्रमोद भारतीय, राजेश सिंह पटेल सूरज पटेल दिनेश सिंह पटेल दिलीप कुमार पटेल भारतीय कुर्मी महासभा के अध्यक्ष परिषद के संरक्षक श्री शंभू नाथ पटेल एवं डॉ रामप्रताप पटेल एवं डॉ राकेश पटेल एवं विजय यादव एडवोकेट, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

महासभा के बस्ती जनपद के पदाधिकारियों ने प्रदेश सचिव आर.के.सिंह पटेल के नेतृत्व में पिछले महीने 1 जून को अयोध्या में गर्भवती शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की निर्मम हत्या एवं लूट के विषय में स्वतंत्र जांच एजेंसी से जांच कराने के संबंध में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बस्ती को दिया गया l
इस दौरान बद्री प्रसाद चौधरी मंडल प्रभारी जनपद -सिद्धार्थनगर, शीतला पटेल, बस्ती प्रभारी, डॉ वी.के.वर्मा जिला अध्यक्ष बस्ती, के.सी.चौधरी जिला महासचिव बस्ती, राधेश्याम चौधरी संयुक्त सचिव, जनपद बस्ती, अशोक कुमार वर्मा जनपद कोषाध्यक्ष बस्ती, विद्यासागर चौधरी प्रचार-प्रसार सचिव, अरविंद कुमार चौधरी, सूरज चौधरी, रामपाल पटेल आदि लोग मौजूद रहे।
