व्यापारियों में नाराजगी, जुलूस भी निकाल चुके हैं व्यापारी
यूपी80 न्यूज, बेल्थरा रोड/बलिया
बीबीडी स्मार्ट बाजार BBD Smart Bazar के प्रबंध निदेशक ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी SDM को पत्रक देकर बेल्थरारोड के विद्युत विभाग कर्मचारियों एवं अधिकारियों Staff of electricity departmentपर बिजली चोरी के आरोप में फंसाने का भय दिखाकर ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया हैं एवं न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर स्थानीय व्यापारी जूलूस भी निकाल चुके हैं। उधर, बिजली विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत मांगने की बात को सिरे से नकार दिया है।
बीबीडी स्मार्ट बाजार के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार गुप्ता Pravin Kumar Gupta (नारायण) ने उपजिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में लिखा है कि पिछले 25 जून को विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई अपने दल बल के साथ मेरे स्मार्ट बाजार पर बिजली चेकिंग करने आए थे। वहां मेरे दो कनेक्शनों में एक कनेक्शन का मीटर जल जाने के कारण व मौके पर ना पाए जाने के कारण मुझ पर चोरी का मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगे एवं डराने लगे।
दो महीने पहले दर्ज करा चुके हैं शिकायत:
प्रवीण कुमार गुप्ता ने पत्रक में उल्लेख किया है कि मैंने ऑनलाइन यूपीपीसीएल साइट पर पिछले 17 अप्रैल को ही मीटर जलने की शिकायत दर्ज की हुई है। इसके बावजूद उन्होंने विभागीय तकनीकियों का डर दिखाकर मुझ पर फर्जी चोरी का मुकदमा करने की धमकी देकर मुझसे ढाई लाख रुपया की पेशकश अपने सहयोगी के माध्यम से की, जो जांच के समय उनके साथ मौजूद था। जिसका रिकार्ड मेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
प्रवीण कुमार गुप्ता ने उपजिलाधिकारी से निवेदन किया है कि उक्त मामले में मेरे पास मौजूद साक्ष्यों को एक दूसरे से जोड़कर देखते हुए बिजली विभाग के उक्त अधिकारी द्वय व उसके सहयोगी पर मुकदमा दर्ज किया जाए, ताकि जांच में सही झूठ का पता चल सके कि कौन सच बोल रहा है और कौन गलत।
हालांकि बिजली विभाग के अधिकारियों ने ऐसे किसी प्रकरण को सिरे से नकारते हुए कहा है कि विद्युत जांच में दोषी पाए जाने पर उनके द्वारा यह कार्रवाई की गई है।