मुकेश सहनी ने कहा- विधानसभा उपचुनाव का परिणाम 2024 का टेलर होगा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बिहार में दो सीटों मोकामा और गोपालगंज में होने जा रहे उपचुनाव में ‘सन ऑफ मल्लाह Son Of Mallah’ के तौर पर लोकप्रिय विकासशील पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी Mukesh sahani ने भाजपा BJP के लिए टेंशन बढ़ा दी है। मुकेश सहनी ने इन दोनों सीटों पर राजद प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा करते हुए कहा है कि भाजपा की हार में ही बिहार की जीत है।
मुकेश सहनी ने कहा है कि उपचुनाव में वीआईपी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी, लेकिन भाजपा को हराने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि गोपालगंज और मोकामा का परिणाम 2024 और 2025 के विधानसभा चुनाव का टेलर होगा। गोपालगंज से राजद प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता और मोकामा से नीलम देवी चुनाव लड़ रही हैं।
मुकेश सहनी ने कहा है कि देश की जनता बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने जनता से राजद प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की है। मुकेश सहनी ने कहा है कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति के अंतर्गत आरक्षण दिलाना उनका एकमात्र उद्देश्य है। इसके लिए केंद्र सरकार से लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
बिहार में निकाय चुनाव के लटक जाने को लेकर मुकेश सहनी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के लोग अति पिछड़े समाज के नेताओं को आगे बढ़ना नहीं देना चाहते हैं। इसलिए नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ों को प्राप्त आरक्षण पर हमला कराया गया।