भारी बारिश के चलते चयन बोर्ड पर युवा मंच के पूर्व घोषित आंदोलन स्थगित
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
भारी बारिश के चलते चयन बोर्ड पर युवा मंच के पूर्व घोषित आंदोलन को स्थगित के बाद युवा मंच प्रयागराज ईकाई सचिव शीतला ओझा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम ने उपसचिव नवल किशोर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 15 जनवरी तक टीजीटी पीजीटी-2022 विज्ञापन जारी करने की उम्मीद जताई। उन्होंने बताया कि विज्ञापन के संबंध में चयन प्रक्रिया पहले से जारी है।
युवा मंच ने वार्ता के पूर्व प्रतियोगियों ने चयन बोर्ड पर विज्ञापन जारी करने, तदर्थ शिक्षकों के 22 हजार पदों को प्रस्तावित विज्ञापन में जोड़ने के लिए नारेबाजी कर आवाज बुलंद की गई। इस दौरान प्रयागराज ईकाई युवा मंच सचिव शीतला ओझा, ध्रुव कुमार चौधरी, आलोक शुक्ल, ओम प्रकाश, ज्ञान प्रकाश सिंह, मृत्युंजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि ऐडेड माध्यमिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री द्वारा 2 जुलाई को 27 हजार पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन इस घोषणा के सापेक्ष चयन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बेहद कम पदों पर अधियाचन प्राप्त हुआ है जो कि चिंताजनक है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नये विज्ञापन में इन 22 हजार पदों को भी जोड़ने में आनाकानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि 27 हजार पदों से कम विज्ञापन मंजूर नहीं किया जायेगा, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी। उन्होंने कहा कि अगर तदर्थ शिक्षकों के पदों को नये विज्ञापन में नहीं जोड़ा गया तो इस मामले में युवा सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधकों, जिला विद्यालय निरीक्षकों, चयन बोर्ड व सरकार की मिलीभगत से सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी तदर्थ शिक्षकों को हटाया नहीं जा रहा है, जोकि नये विज्ञापन में सबसे बड़ी बाधा है।