सरकार को हमारी बुढ़ापे की लाठी ‘पुरानी पेंशन योजना’ की बहाली करनी ही होगीः सुरेन्द्र प्रताप सिंह
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सोमवार को हजारों की संख्या में शिक्षक सड़क पर उतर आयें। हजारों की संख्या में शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए पुरानी पेंशन बहाली को लेकर प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने ऐलान किया कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। जो पुरानी पेंशन बहाली की बात करेगा वही देश पर राज करेगा, जैसे नारों के साथ आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के हजारों शिक्षकों ने डीएवी कालेज के मैदान में जुटकर पुरानी पेंशन, वेतन विसंगति, पदोन्नति, कैसलेस बीमा सहित अनेक मांगों को लेकर डीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि अब वह समय दूर नहीं जब सरकारों को हमारी बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन योजना की बहाली करनी ही होगी। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर आज प्रदेश के हर जनपद पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ धरना प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया है।
खुद को ठगा और लाचार महसूस कर रहा शिक्षकः वेदपाल सिंह
पूर्व प्रदेश महामंत्री वेदपाल सिंह एवं महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि सांसद, विधायक, मंत्री अपने लिए पुरानी पेंशन योजना बनाए हुए हैं और शिक्षक कर्मचारियों को बुढ़ापे में शेयर बाजार के खिलाड़ियों के हवाले कर मात्र कारपोरेट के लाभ के लिए कार्य कर रहे हैं। जिसे शिक्षकों का बुद्धिजीवी समाज बखूबी समझ रहा है। अच्छा खासा वेतन पाने वाला शिक्षक नयी पेंशन योजना के कारण रिटायरमेंट के बाद जब पेंशन की बात आ रही है तो खुद को ठगा और लाचार महसूस कर रहा है। जिलामंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए सभी शिक्षक साथी कमर कस चुके हैं। हमारे मुख्यमंत्री जब विपक्ष में होते हैं तो पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग करते हैं कि पुरानी पेंशन बहाल की जाय और जब सत्ता में आते हैं तो भूल जाते हैं, अब यह नहीं चलने वाला है।