कैंडल मार्च के जरिए न्याय की गुहार लगा रहे दलित-ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज ने तूल पकड़ा, राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित विपक्ष ने की कड़ी निंदा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ओबीसी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ओबीसी, बावजूद इसके न्याय की गुहार लगा रहे दलित-पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया।“ सुभासपा प्रमुख एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने यह आरोप लगाया है। बता दें कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में शनिवार को लखनऊ के 1090 चौराहा पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान पुलिस ने इन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की। इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जिसकी वजह से कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं। चुनाव के ऐन मौके पर हुई इस घटना ने प्रदेश में राजनीतिक उबाल ला दिया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर सहित तमाम राजनीतिक दलों ने इस घटना की तीखी निंदा की है।
अखिलेश यादव ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है,
“भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। हम 69 हजार शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं। युवा कहे आज का-नहीं चाहिए भाजपा।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा,
“रोजगार मांगने वालों को यूपी सरकार ने लाठियां दीं- जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना!”