भाकियू नेता ने कहा- कृषि कानूनों को वापस लिए बगैर आंदोलन खत्म नहीं होगा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
“किसानों का नाम लेकर मोदी सरकार व्यापारी घरानों को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रही है। इसलिए मोदी सरकार ने किसानों को विश्वास में लिए बगैर कृषि कानून पास कर दिया और आज ऐसी नौबत आ गई।“ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने यह बात कही है।

उत्तर प्रदेश से दिल्ली जाने वाली प्रमुख सड़क पर गाजीपुर बार्डर पर पिछले 15 दिनों से किसान धरना दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि अब बीच के रास्ते से कोई बात नहीं होगी। जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। चौ.राकेश टिकैत ने कहा है कि बार-बार बातचीत फेल होना केंद्र सरकार की मंशा जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि किसान ठंड में सड़कों पर हैं। यदि सरकार को जरा भी चिंता होती तो अब तक उनकी मांग मान ली जाती।