कमिश्नर ने कहा था- स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीकांत त्यागी को दिया था गाड़ी का पास
यूपी80 न्यज, लखनऊ
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य Swami Prasad Maurya ने गौतमबुद्ध नगर (नोएडा Noida) के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह Police commissioner Alok Singh को 11.50 करोड़ रुपए का मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से भेजी गई नोटिस में आरोप लगाया है कि जानबूझकर और दुर्भावना से उनका नाम श्रीकांत त्यागी के साथ जोड़ा गया।
अधिवक्ता ने नोटिस के माध्यम से कहा है कि उनके मुवक्किल विधान परिषद सदस्य हैं और छह बार विधानसभा सदस्य रह चुके हैं। नौ अगस्त को हुई पुलिस कमिश्नर की प्रेस कांफ्रेंस में बिना किसी सबूत के कहा गया है कि श्रीकांत त्यागी को उन्होंने सचिवालय पास (वाहन पास) प्रदान किया था।
उन्होंने कहा है कि बिना किसी आधार के द्वेष के कारण यह आरोप लगाया गया है। इसकी वजह से उनके मुवक्किल को लगातार मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। इस कृत्य से उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची हैं एवं राजनीतिक करियर को नुकसान हुआ है।
बता दें कि पिछले दिनों नोएडा के फेस 2 स्थित ग्रैंड कॉमिक्स हाउसिंग सोसाइटी में कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ अभद्रता और हाथापाई की थी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया। तत्पश्चात नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को मेरठ से गिरफ्तार किया था। श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी के बाद नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बयान दिया था कि श्रीकांत त्यागी के पास से बरामद हुई कार में जो विधानसभा का स्टिकर लगा था वो स्वामी प्रसाद मौर्य ने उपलब्ध कराया था।