यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव Uttar Pradesh Municipal election को सुप्रीम कोर्ट Supreme court से हरी झंडी मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण OBC reservation के साथ उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव कराने की मंजूरी देते हुए नोटिफिकेशन जारी करने की इजाजत दे दी है। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार किया है।
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार निकाय चुनाव हेतु अधिसूचना जारी कर सकती है। ऐसे में अप्रैल के अंत में अथवा मई में निकाय चुनाव की संभावना बढ़ गई है।
बता दें कि ट्रिपल टेस्ट के आधार पर ओबीसी आरक्षण निर्धारण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 दिसंबर को पांच सदस्यीय ओबीसी आयोग का गठन किया था।
उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम, 200 नगरपालिका और 500 से ज्यादा नगर पंचायतों में चुनाव कराया जाना है। इन निकायों का कार्यकाल जनवरी में ही खत्म हो चुका है।