छात्र जल्द ही सीएम से मिलकर एसटीएफ की करेंगे शिकायत
Students angry with STF’s slow investigation process.
प्रयागराज, 4 अगस्त
एसटीएफ की ढुलमुल जांच की वजह से हजारों छात्रों का जीवन अंधकारमय बना हुआ है। एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा 4 अगस्त को प्रयागराज स्थित छात्रसंघ भवन में बुलाई गई बैठक में छात्रों ने एसटीएफ की धीमी जांच पर नाराजगी व्यक्त की।
मोर्चा के प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय ने कहा कि एसटीएफ वाराणसी पिछले 1 साल (29 जुलाई 2018) से जांच कर रही है। इस मामले में 50 छात्रों को चार्जसीट भी किया गया है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि पिछले साल भर में एसटीएफ ने केवल छह आरोपियों का ही बयान दर्ज करवा सकी है। अनिल उपाध्याय का कहना है कि आरोपी छात्रों के नाम, पता, फोन नंबर, कॉल डिटेल, रोल नंबर सब कुछ पता है। इसके अलावा लोक सेवा आयोग ने संबंधित छात्रों के समस्त दस्तावेजों को उपलब्ध करवा दिया है। बावजूद इसके एसटीएफ ने इन छात्रों को अब तक गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू नहीं की।
यह भी पढ़िये: अंजू कटियार के बारे में यह भी जानिए, फिर फैसला कीजिए,,
इस मौके पर विक्की खान और शेर सिंह ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में एलटटी मोर्चा कानूनी पहलुओं पर भी विचार कर रहा है। छात्रों ने कहा कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के माध्यम से छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से भेंट करेगा। इस मौके पर मनोज वर्मा, कुलदीप यादव, रोहित, प्रतीक सिंह, नूर सबा, अपर्णा पांडे, नीलू, अनुज्ञा द्विवेदी, नरसिंह, रोहित सिंह, आलोक सिंह, प्रदीप सिंह, अभिलाषा, धनंजय कुशवाहा, नितिन चौधरी, मनीष सिंह इत्यादि छात्र उपस्थित थे।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल ने कहा था, “किसान को सिर ऊंचा करके चलने लायक बना दूं। इतना करके मरूंगा तो जीवन सफल समझूंगा।”














