खुद ठाकुर समाज से आने वाले आप नेता संजय सिंह AAP leader Sanjay Singh का बड़ा आरोप, “प्रदेश में ठाकुरों को छोड़कर किसी जाति के लोगों का नहीं हो रहा काम”
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यूपी एसटीएफ STF नहीं बल्कि यूपी स्पेशल ठाकुर फोर्स Special Thakur Force कहिए। स्पेशल ठाकुर फोर्स लोगों को चुन-चुनकर मार रही है। यह आरोप आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लगाया है। बता दें कि संजय सिंह AAP Sanjay Singh खुद ठाकुर समाज से हैं और उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं।
संजय सिंह ने एक बार फिर सवाल किया है कि यदि अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन Ram Mandir Bhumi Pujan के लिए यूपी की राज्यपाल को बुलाया जा सकता है तो फिर देश के राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया गया। क्या राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद President Ramnath Kovind दलित समाज Dalit से हैं, इसलिए उन्हें नहीं बुलाया गया?
योगी सरकार में जमकर ठाकुरवाद:
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि है यूपी में जबरदस्त जातिवाद फैलाया गया है। यहां ठाकुरों को छोड़कर अन्य सभी जतियों के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ब्राह्मण योगी सरकार से बेहद खफा हैं। उन्होंने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को लाचार सीएम बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी BJP ने केशव प्रसाद मौर्या Keshav Prasad Maurya का इस्तेमाल किया।
प्रदेश में कितने डीएम हैं मौर्या-तेली:
संजय सिंह ने सवाल किया कि केशव प्रसाद मौर्या Keshav Prasad Maurya ने कितने मौर्या समाज के लड़कों को नौकरी दिलवायी? उन्होंने यह भी पूछा कि यूपी में कितने डीएम, एसपी व थानेदार पिछड़ी जाति से हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online योगी मंत्रिमंडल में ठाकुर व ब्राह्मण मंत्रियों का दबदबा
संजय सिंह AAP MP Sanjay Singh ने कहा कि यूपी के कुर्मी समाज, लोध समाज, तेली समाज, राजभर समाज, गड़रिया समाज, नाई समाज, बढ़ई समाज, जाटव समाज, बाल्मीकि समाज, पासवान समाज, धोबी समाज, कोली समाज सहित तमाम पिछड़ी व दलित समाज में योगी सरकार से नाराजगी है। योगी सरकार केवल ठाकुरों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में न महिला, न पत्रकार, न वकील कोई सुरक्षित नहीं है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अध्यक्ष व डिप्टी सीएम पिछड़ा, फिर भी पिछड़ों को भूल गई बीजेपी