पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, कुंवर हरबंस सिंह ने की बड़ी घोषणा
यूपी 80 न्यूज़, आजमगढ़
भारतीय राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले ठाकुर अमर सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव तरवां स्थित चौरी बेलहा महाविद्यालय के सभागार में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और कानूनी क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके व्यक्तित्व को याद किया।
श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरबंस सिंह ने अमर सिंह के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का शिल्पकार बताया। उन्होंने सभा में अमर सिंह की स्मृति में मूर्ति स्थापना हेतु 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
गाजीपुर के पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अमर सिंह केवल राजनीति ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में प्रभावशाली थे। उन्होंने कई बार देश की राजनीति को दिशा दी।
विशिष्ट अतिथि और सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप राय ने अमर सिंह को बहुआयामी प्रतिभा का धनी बताया। उन्होंने कहा कि वे राजनीति, उद्योग, फिल्म और सामाजिक क्षेत्रों में समान रूप से प्रभावशाली थे। अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी उनके व्यक्तित्व से प्रभावित थे।
समारोह में प्रभाकर सिंह ने अमर सिंह को साहस, संकल्प और संघर्ष का प्रतीक बताया और कहा कि उनका जाना देश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमन सिंह ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता रामाधीन सिंह, श्रीकृष्ण पाल, प्रवीण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस प्रवीण सिंह, खेल समिति अध्यक्ष रामानंद राजभर सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।