हर eligible नागरिक को मतदाता सूची से जोड़ने का लक्ष्य
यूपी80 न्यूज, बेल्थरा रोड (बलिया)
बेल्थरा रोड प्रशासन आगामी 18 जनवरी को विशेष बूथ दिवस का आयोजन करेगा। उपजिलाधिकारी एवं ईआरओ शरद चौधरी ने क्षेत्र के सभी पात्र नागरिकों से इस अभियान में शामिल होकर बूथों तक पहुँचने की अपील की है।
एसडीएम चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र तभी सशक्त बनता है जब हर eligible नागरिक मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बने। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पत्रकारों और बीएलए एजेंटों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों को जागरूक करें, खासकर उन युवाओं को जो पहली बार मतदान के योग्य हुए हैं।
उन्होंने बताया कि विशेष बूथ दिवस पर नए वोटरों का नामांकन, नाम सुधार, पता संशोधन तथा अन्य आवश्यक कार्य मौके पर पूरे किए जाएंगे, ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
चौधरी ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है। “हमारा लक्ष्य है कि बेल्थरा रोड क्षेत्र में एक भी योग्य नागरिक छूटने न पाए,” उन्होंने कहा।
एसडीएम ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित बूथों पर पहुँचें और अपने पड़ोसियों व परिवार के सदस्यों को भी साथ लाने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना केवल अधिकार सुरक्षित करने का तरीका नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जिम्मेदारी को निभाने का महत्वपूर्ण कदम है।










