भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना व ब्राह्मण सम्मेलन के जरिए ब्राह्मण वर्ग को साधने की कोशिश करेगी सपा, बलिया से होगा शुभारंभ
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ब्राह्मण वर्ग को साधने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। प्रदेश के हर मंडल में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाने की घोषणा के बाद अब ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करेंगे। इनके अलावा 5 अगस्त को दिवंगत समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर प्रदेश के सभी तहसीलों में समाजवादी साइकिल यात्रा का आयोजन करेगी। यह साइकिल यात्रा 5 से 10 किलोमीटर तक चलेगी। साइकिल यात्रा के जरिए समाजवादी नेता महंगाई, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्या, पुलिस उत्पीड़न व महिलाओं का उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठायेंगे और भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे। इस बाबत समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों, महामंत्री और अन्य नेताओं को निर्देश भेज चुका है।
बलिया में होगा ब्राह्मण सम्मेलन (प्रबुद्ध सम्मेलन):
बसपा सुप्रीमो मायावती के नक्शेकदम पर चलते हुए समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन करेगी। इसकी शुरूआत 1857 की क्रांति के जनक मंगल पांडेय व प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय की जन्मस्थली बलिया से होगी। अखिलेश यादव ने सम्मेलन की जिम्मेदारी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पांडेय व अभिषेक मिश्र तथा बलिया से सपा के पूर्व विधायक सनातन पांडेय को दी है।