कॉमन सिविल कोड का विरोध करेगी समाजवादी पार्टी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने कहा है कि यदि भाजपा BJP सरकार कॉमन सिविल कोड Common Civil Code लागू करने की कोशिश करती है तो समाजवादी पार्टी इसका विरोध करेगी। साथ ही शिवपाल सिंह यादव Shivpal Singh Yadav के मामले में पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा को जल्द ही शिवपाल सिंह यादव को अपनी पार्टी में शामिल करना चाहिए। भाजपा इसमें देरी क्यों कर रही है?

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का बुलडोजर जाति-धर्म देखकर चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जब गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी ने अपनी दुकानें हटवाई थी तो मुआवजा लिया था। उन्होंने सवाल किया कि गरीबों को क्यों नहीं मुआवजा मिल रहा है? अखिलेश यादव ने प्रदेश में जाति के आधार पर ट्रांसफर पोस्टिंग का भी आरोप लगाया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बाद अखिलेश यादव द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक में आमंत्रित न किए जाने से शिवपाल यादव खासा नाराज बताए जा रहे हैं। इसके उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात भी की थी और सोशल मीडिया ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को ट्विटर पर फॉलो भी किया है।