कानपुर देहात से शुरू हुआ संवाद कार्यक्रम
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी ने दलित मतदाताओं को साधने के लिए “गांव-गांव दलित संवाद कार्यक्रम” शुरू किया है। समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राम करन निर्मल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। कायक्रम की शुरूआत कानपुर देहात के महेरा गांव भोगनीपुर विधानसभा से शुरू हुई है।
यह संवाद कार्यक्रम भाजपा की जनविरोधी, किसान विरोधी, दलित-पिछड़ा विरोधी, आरक्षण विरोधी नीतियों को उजागर करने और समाजवादी विचारधारा, कार्यों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। संवाद कार्यक्रम में अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2022 में सरकार बनाने का शपथ लिया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष करुणा शंकर दिवाकर, नरेंद्र पाल सिंह, पूर्व प्रधान चंद्रशेखर दिवाकर, पूर्व प्रधान अशर्फीलाल दिवाकर, आरके चौधरी कठेरिया, मजहर खान, अहिबारन दिवाकर, शिव शंकर संखवार, रमेश प्रजापति, शिव शंकर दिवाकर, गेंदालाल दिवाकर, नरेश दिवाकर, वीरेंद्र निषाद, ब्रह्मादीन कठेरिया, रामनारायण कठेरिया, मोतीलाल दिवाकर सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।