सपा अध्यक्ष का आरोप-आवाज दबाने के लिए विपक्षी नेताओं को झूठे मुकदमों में भेजा जा रहे है जेल
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
“हर चीज की ED, CBI, इनकम टैक्स जांच हो रही है। क्या बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में जो धांधली हुई, उसकी ED, CBI और इनकम टैक्स की जांच होगी?” समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने सोमवार को सपा के वरिष्ठ नेता रमाकांत यादव MLA Ramakant Yadav से आजमगढ़ Azamgarh जेल में मुलाकात के पश्चात पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही है। रमाकांत यादव फिलहाल आजमगढ़ के फूलपुर Phoolpur विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इससे पहले वह आजमगढ़ से चार बार सांसद रह चुके हैं।
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के इशारे पर रमाकांत यादव के खिलाफ लगातार झूठे मुकदमे लगाए जा रहे है। सरकार चाहती है कि वह जेल से बाहर न आने पाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष पर झूठे आरोप लगा रही है। भाजपा की तमाम गलत कार्यवाहियों के पीछे प्रशासन है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार गरीबी, महंगाई और बेकारी पर बात नहीं करना चाहती है।
श्री यादव ने कहा कि जानबूझकर जनता का ध्यान भटकाने और विपक्ष के नेताओं की आवाज को दबाने के लिए चिह्नित कर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेज रहे हैं।
अखिलेश यादव ने विश्वास दिलाया कि 2024 में आजमगढ़ सीट जनता के समर्थन से बड़े बहुमत के साथ वापस आ जाएगी। अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार BJP Govt से जातीय जनगणना Caste Census कराने की मांग की है।