यूपी 80 न्यूज़, अयोध्या/लखनऊ
फैजाबाद लोकसभा से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ मारपीट मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले को उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट भी है। इस सीट पर अजीत प्रसाद को प्रमुख दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। सपा उन्हें मिल्कीपुर से टिकट दे सकती है।
फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा को हराने के बाद अवधेश प्रसाद सपा के पोस्टर बॉय बनकर उभरे हैं। उनके बेटे पर मारपीट के आरोप के बाद पार्टी का निर्णय बदल सकता है।सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर मारपीट का आरोप लगा है। मामले को लेकर नगर कोतवाली में तहरीर दी गई है। पीड़ित रवि तिवारी ने अजीत प्रसाद पर अगवा कर मारपीट का आरोप लगाया है। अजीत प्रसाद को उपचुनाव में सपा का टिकट मिलने की उम्मीद है। अवधेश प्रसाद की जीत के बाद अजीत प्रसाद भी सपा के टिकट पर जीत हासिल कर सकते हैं। सांसद बनने से पहले अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा से विधायक थे। 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने भाजपा के लल्लू सिंह को हराया। सीट खाली होने के चलते उपचुनाव होना है। मगर आरोप के बाद तस्वीर बदल सकती है। पार्टी अजीत प्रसाद की जगह किसी और उम्मीदवार को मैदान में उतार सकती है।
लोकसभा चुनाव में 10 सीटें खाली होने के बाद उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की है। तारीखों का ऐलान हो सकता है। राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार में लग गई हैं। 10 सीटों में गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, कुंदरकी, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, कटहरी, करहल और मिल्कीपुर विधानसभा सीट शामिल हैं।