पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त Police commissioner ने किया सम्मानित, पहले भी विवादों में रह चुके हैं सपा विधायक MLA Irfan Solanki
यूपी80 न्यूज, कानपुर
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के विधायक इरफान सोलंकी MLA Irfan Solanki को बगैर मास्क Mask पहने थाने में जाकर हंगामा करना महंगा पड़ गया। पुलिसकर्मियों ने उन्हें मास्क न लगाने को लेकर एक हजार रुपए का चालान कर दिया। पुलिसकर्मियों के इस साहस पर पुलिस आयुक्त अरुण असीम Police commissioner ने उन्हें 1000 रुपए से सम्मानित किया है।
बता दें कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा Sisamau Assembly से इरफान सोलंकी MLA Irfan Solanki विधायक हैं। रविवार को इनके एक समर्थक का दरोगा अभिषेक सोनकर और फहीम खान ने चालान कर दिया था। इय जानकारी मिलने पर विधायक हरफान सोलंकी अपने समर्थकों संग थाना पहुंचकर हंगामा करने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने विधायक से मास्क न लगाने पर टोका तो विधायक और आग बबूला हो गए। इस पर पुलिसकर्मियों ने विधायक का ही मास्क न लगाने के आरोप में 1 हजार रुपए का चालान कर दिया।
पढ़ते रहिए www.up80.online बेटे के सिर जीत का सेहरा बांधने में असफल रहे नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी
चालान पर भड़के विधायक:
पुलिसकर्मियों द्वारा चालान किए जाने पर सपा विधायक इरफान सोलंकी भड़क गए और पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए कहा-“तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई चालान काटने की, मुझे गांव का विधायक मत समझना, अब या तो तुम दोनों रहोगे या मैं!”
पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित:
इस घटना के बाद पुलिस आयुक्त अरुण असीम ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहा है कि पुलिसकर्मियों ने वही किया जो उनकी ड्यूटी थी। महामारी काल में जनप्रतिधिनियों का काम है कि वह समस्या पैदा न करें बल्कि पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने यह भी कहा कि आशा है कि विधायक चालान राशि जमा करके जनता में आदर्श स्थापित करेंगे।
बता दें कि पूर्व में भी इरफान सोलंकी पर डॉक्टरों से मारपिट का आरोप लग चुका है। इसके अलावा कई अधिकारियों से भी भिड़ चुके हैं।