तीहरे हत्याकांड से क्षेत्र में तनाव, पुलिस जांच में जुटी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश गुप्ता (58), उनकी पत्नी शारदा देवी (55) और मां शांति देवी (80) की सोमवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनके पैतृक गांव सथरा स्थित घर में तीनों के शव पड़े मिले। इस तीहरे हत्याकांड से क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
राकेश गुप्ता के भाई के घर पहुंचने पर वारदात की जानकारी हुई। राकेश गुप्ता के भाई ने इस हत्याकांड के लिए गांव के ही एक नेता और जिला पंचायत सदस्य पर आरोप लगाया है। घटना के बाद एसएसपी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
बदायूं के उसावां ब्लॉक के पूर्व प्रमुख एवं वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। उनका परिवार शहर के आवास विकास कॉलोनी में रहता है। कुछ दिन पहले ऑपरेशन के बाद वह अपने पैतृक गांव सथरा में रह रहे थे। सोमवार शाम को घर में राकेश गुप्ता के अलावा उनकी मां एवं पत्नी भी थीं।
शाम को उनके भाई राजेश गुप्ता घर पर पहुंचे तो तीनों के शव देखकर चीखने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। राजेश गुप्ता ने राजनीतिक रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है। समाजवादी पार्टी ने इस घटना की निंदा करते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।