यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया Ballia के ‘लाल’ आनंद यादव Anand Yadav को सपा प्रमुख अखिलेश यादव SP head Akhilesh Yadav ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। आनंद यादव को समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय सचिव होने के बाद बेल्थरारोड प्रथम आगमन पर आनन्द यादव का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया। लखनऊ से कृषक एक्सप्रेस से स्थानीय स्टेशन पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
शिक्षक सभा के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के बजाय उनपर लाठियां बरसाती है। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी।
बेल्थरारोड के अतरौल गांव निवासी आनंद यादव को शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. बी पांडेय द्वारा राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुशंसा पर शिक्षक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सचिव मनोनीत होने के बाद गुरुवार को वह लखनऊ से कृषक एक्सप्रेस से बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पहुंचे। उनके आगमन की खबर से सपा कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए गाजे बाजे के साथ पहले ही रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे। कृषक एक्सप्रेस से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने आनन्द यादव को फूल मालाओं से लाद दिया। बाद में वह एक जुलूस के साथ जिला पंचायत डाक-बंगला पहुंचे। जिला पंचायत डाक-बंगला पर हुए स्वागत समारोह में वक्ताओं ने उनके मनोनयन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में जब तक आनन्द यादव को शिक्षक सभा का जिलाध्यक्ष नहीं बनाया गया था, तब तक वह इसको लेकर जागरूक नहीं थे। परन्तु आनन्द यादव द्वारा शिक्षक सभा का जिलाध्यक्ष के रूप में किए गए कार्य व उनके ओजस्वी भाषण से उन्हें शिक्षक सभा के बारे में जानकारी हुई। स्वागत समारोह में वक्ताओं ने मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब रहेगी। सभा को पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, गीता देवी, रुद्र प्रताप यादव, सुनील कुमार टिंकू, धर्मेन्द्र सिंह, विजेंद्र सिंह, बब्बन यादव,अरशद हिन्दुस्तानी, फाइटर, मो.सद्दाम, पप्पू पांडेय, जय प्रकाश यादव, जनार्दन यादव, संजय यादव, संतोष यादव, पिंटू यादव, उपेन्द्र यादव आदि ने संबोधित किया। संचालन ओमप्रकाश यादव ने किया।