यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया Ballia जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र में संपत्ति को लेकर पुत्रों ने पिता सहित अपनी भाभी को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। सीएचसी सीयर ले जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पिता ने अपने बेटों पर जान से मारने की नियत से पुत्रों द्वारा हमला करने का आरोप लगाया है। एसएचओ उभांव ने बताया है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेल्थरारोड के खैराखास गांव में दो भाइयों ने मिलकर अपने पिता बालेश्वर यादव, भतीजा आदर्श व भाई रामचंद्र की पत्नी शीला यादव को बेरहमी से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया गया। घायल अवस्था में ससुर, बहू व पौत्र को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के पश्चात उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के सम्बन्ध में घायल पिता बालेश्वर यादव ने बताया कि मेरे चार पुत्र हैं। मैं अपने पुत्र रामचंद्र के साथ रहता हूं। राम चंद्र एक माह पूर्व कमाने के लिए उत्तराखंड गया हुआ है। वहीं एक पुत्र ऋषि यादव आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। जबकि दो पुत्र जयराम व रामशरण यहीं रहते हैं। कहा कि मेरे पुत्र रामचंद्र को घर से भगाकर पूरी जायदाद पर कब्जा करने की नीयत से कई बार उन्हें मारपीट चुके हैं। इस मामले में पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं करती है। कहती है कि वे नशे की स्थिति में ऐसा कर रहे हैं। इसी आधार पर उन्हें छोड़ दिया जाता है। इस बार भी विधायक (रामचंद्र का उपनाम) पर मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाकर रात में हमें, हमारी बहू व पौत्र को मारपीट कर घायल कर दिए। जबकि एक माह पूर्व से विधायक बाहर कमाने गया हुआ है। बताया कि आजीवन कारावास काट रहा पुत्र चिट्ठी भेजकर उन्हें मारने की बात लिखी है।
इस सम्बन्ध में घायल शीला यादव का कहना था कि मेरे देवरों द्वारा ऐसा बार-बार किया जा रहा है। शुक्रवार की रात को भी ससुर व हमें व हमारे पुत्र को सीने पर चढ़कर मारा-पीटा गया। जब उन्हें लगा कि मेरे ससुर की मौत हो गई है तब वे वापस चले गए। कहा कि ऐसा ही होता रहेगा तो वह अपनी जान दे देगी। रेफर होने के बाद शनिवार को जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी था। इस सम्बन्ध में एसएचओ उभांव डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।