धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाले देश से गद्दारी कर रहे हैं: केजरीवाल
नई दिल्ली, 14 अप्रैल
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताई है। इस दौरान इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए उन्होंने सबको एकजुट होने की अपील की। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बातें कहते हुए केजरीवाल ने कहा कि मुझे बहुत दुख होता है कि जब अपना देश इतने नाजुक दौर से गुजर रहा है तब भी कुछ लोग सोशल मीडिया में वीडियो डालते हैं। वे लोग हिंदू और मुसलमान के बीच नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। ये प्रकृति के खिलाफ है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं वो देश से गद्दारी का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश तभी आगे बढ़ेगा जब हम सब मिलकर एक मुट्ठी की तरह काम करेंगे। इसके साथ ही हम कोरोना को भी तभी हरा पाएंगे जब हम सब एकजुट होकर लड़ेंगे। उन्होंने श्रीमद् भगवत गीता का हवाला देते हुए कहा कि हमें मानव जीवन दूसरों की सेवा करने के लिए मिला है। हिंसा और नफरत फैलाने वाला इंसान प्रकृति और ईश्वर के खिलाफ काम करता है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस काफी बढ़े हैं।
यह भी पढ़िए: अब 3 मई तक लॉकडाउन, इन इलाकों में 20 अप्रैल से मिल सकती है राहत
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। यह बहुत जरूरी भी था, क्योंकि अगर नहीं बनाढ़े तो कोरोना और ज्यादा फैल जाता। केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमने 47 कंटेंटमेंट जॉन बनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में 3 या उससे ज्यादा कोरोना के केस मिलते हैं उस इलाके को सील कर देते हैं उस इलाके के बाहर किसी को नहीं जाने देते और ना ही किसी को अंदर आने दिया जाता है।
यह भी पढ़िए: मानवता: सफाईकर्मियों के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का स्टाफ बना रहा है मास्क