60 प्रतिशत मिलेगा अनुदान, पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिलेंगे सोलर पम्प
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
योगी सरकार Yogi Govt अगले पांच सालों में एक लाख किसानों Farmersको सोलर पम्प Solar Pumps का तोहफा देने जा रही है। परंपरागत बिजली की खपत और खेती में लागत को कम करने के लिए 200 करोड़ की लागत से इस योजना को शुरू किया जाएगा। कृषि विभाग के जरिए इस योजना को जमीन पर उतारा जाएगा।
पीएम कुसुम योजना के तहत प्रदेश के एक लाख किसानों को सोलर पम्प दिए जाएंगे। इस योजना के शुरू होने से किसानों को महंगे डीजल से राहत मिलेगी और उनकी आय में वृद्धि होगी। सोलर पम्प के इस्तेमाल से सिंचाई के अलावा थ्रेसिंग और चारा कटाई में भी किसानों को लाभ मिलेगा।
60 प्रतिशत मिलेगा अनुदान:
सोलर पम्प हेतु 60 प्रतिशत अनुदान और पूर्व की तरह 15 प्रतिशत टॉप अप अनुदान दिया जाएगा। अगले 100 दिनों में इस योजना को कैबिनेट से हरी झंडी दिलाकर इसका क्रियान्वयन शुरू करने की तैयारी हो रही है।