एंबुलेंस के तौर पर बोलेरो का इस्तेमाल करेंगे नगरवासी: अवधेश भाई
यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/बलिया
बलिया जनपद के बेल्थरारोड नगर की जनता के हित में नगर पंचायत अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे समाजिक कार्यकर्ता अवधेश भाई ने श्रावण मास के तीसरे सोमवार को एक बोलेरो व एक ट्रैक्टर नगरवासियों को समर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नपं की जनता ने मुझे मौका दिया तो मै सचमुच में नगर को आदर्श बनाने का पूरा प्रयास करुंगा।
बेल्थरारोड नपं अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे अवधेश भाई ने कहा कि नगरवासियों के दु:ख-सुख में इस ट्रैक्टर से नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि बोलेरो नगरवासियों के लिए एम्बुलेंस की तर्ज पर कार्य करेगी। अत्यंत गरीब व्यक्ति के लिए यह सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी एवं सामान्य लोगों को सिर्फ तेल का पैसा वहन करना होगा।
इनसे करें संपर्क:
उन्होंने कहा कि बोलेरो के लिए बलिराम गुप्ता मो.नं. 9044396446 व ट्रैक्टर के लिए दिलीप मद्धेशिया मो.न. 9598524543 से सम्पर्क कर उसकी सेवा लिया जा सकता है। इस अवसर पर अजय जायसवाल गुड्डू सभासद, गोरख मद्धेशिया, शिव कुमार मद्धेशिया, रिजवान भाई, डॉक्टर शर्मा, बलराम गुप्ता, दरोगा गुप्ता, विनोद वर्मा, ब्रह्मा शंकर मद्धेशिया, दिलीप मद्धेशिया, चंदन गुप्ता, रमाशंकर शर्मा, नवीन गुप्ता ,उमेश जयसवाल, अनिल गुप्ता, अमित चंद्र राजभर, प्रदीप गुप्ता, मोहम्मद जावेद इराकी, मोहम्मद बबलू, रमेश यादव, मोहम्मद जमशेद, कलीम, सुमित गुप्ता, बद्री वर्मा, अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।