यूपी80 न्यूज, बलिया
स्नेहा कुशवाहा के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग के लेकर अब पूर्वांचल के अन्य जनपदों में भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। मंगलवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड में राष्ट्रीय समानता दल के कार्यकर्ताओं ने स्नेहा हत्याकांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध- प्रदर्शन किया। उन्होंने एक जुलुस निकाल कर स्नेहा हत्याकांड में न्याय की मांग की।
बेल्थरा रोड के जिला पंचायत डाक-बंगला से रासद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार एक जुलुस निकाला। जुलूस में कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर स्नेहा हत्याकांड का पर्दाफाश करने व हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की। रासद कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत के डॉक बंगला से तहसील कार्यालय तक पदयात्रा की। तहसील पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम निशांत उपाध्याय को सौंपा।
इस दौरान रासद के प्रदेश अध्यक्ष संजयदीप कुशवाहा ने कहा कि वाराणसी की हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा स्नेहा कुशवाहा की जघन्य हत्या कर दी गई। सत्ता के संरक्षण में अपराधी स्वतंत्र घूम रहे हैं, जिन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाय। मुख्य महासचिव अगम स्वरूप ने कहा कि स्नेहा हत्याकांड की जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ती की जा रही है।
जिलाध्यक्ष सीताराम प्रधान ने स्नेहा के परिजनों को एक करोड रुपए की क्षतिपूर्ति देने की मांग की। इस मौके पर चंद्रशेखर कुशवाहा, सरदार कन्हैया सिंह, उपेंद्र मौर्य, काशीनाथ, डॉ रामानंद, रितेश, नंदलाल, छोटेलाल आदि मौजूद रहे।

पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बाल विकास विभाग में भ्रष्टाचार, मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने खुद किया खुलासा