यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी BJP ने उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh विधान परिषद सदस्यों MLC के मनोनयन हेतु वाराणसी के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा Hansraj Vishakarma और आजमगढ़ के रामसूरत राजभर Ramsurat Rajbhar सहित छह चेहरों का नाम राज्यपाल के पास भेजा है। इससे पहले वाराणसी के एससी समाज से आने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण आचार्य Lakshaman Acharya को सिक्किम का राज्यपाल बनाया है।
बता दें कि विधान परिषद में मनोनीत कोटे की छह सीटों के लिए लेखक, कवि, सांस्कृतिक कलाकार सहित अन्य क्षेत्र से लोगों को मनोनीत करने का प्रावधान है। ये सीटें 26 मई 2022 से खाली हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से विधान परिषद के लिए भेजी गई सूची में कई लो-प्रोफाइल तो कई बड़े चेहरे शामिल हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति के बाद रजनीकांत माहेश्वरी पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष, ब्रज भाजपा, पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य एवं पीएम के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्र के पुत्र साकेत मिश्रा, लालजी प्रसाद निर्मल अंबेडकर महासभा, तारिक मंसूरी वीसी एएमयू, रामसूरत राजभर अधिवक्ता आजमगढ़ और हंसराज विश्वकर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष काशी के नाम मनोनयन के लिए भेजे गए हैं।