यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
पूर्व कैबिनेट मंत्री रामगोविंद चौधरी ने शुक्रवार को देवराज इंटर कॉलेज, पशुहारी में आयोजित एक श्रद्धांजलि समारोह में स्वर्गीय शारदानन्द अंचल को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष और सिद्धांतों का प्रतीक था। उन्होंने कभी भी अपने आदर्शों से समझौता नहीं किया।

समारोह की शुरुआत स्व. अंचल जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी स्मृति में विचार व्यक्त किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि स्व. अंचल ने पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भी समाजवादी पार्टी की जड़ें मजबूत कीं। उन्होंने लोगों से उनके दिखाए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
विधायक जियाउद्दीन रिजवी ने स्व. अंचल को गरीबों, दलितों और शोषितों की आवाज बताते हुए कहा कि वे समाजवादी आंदोलन के सच्चे पथप्रदर्शक थे। उनके विचार और कार्य आज भी प्रासंगिक हैं और उनसे प्रेरणा लेकर समाजवादी आंदोलन को और गति दी जा सकती है।
इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में बलिया सांसद सनातन पांडेय, सपा जिलाध्यक्ष/विधायक संग्राम सिंह यादव, सपा प्रदेश सचिव आद्या शंकर यादव व राजन कनौजिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गुप्ता, भयंकर, पूर्व प्रधान रामाश्रय यादव, राजनाथ यादव, जयप्रकाश यादव, आनन्द यादव, रुद्रप्रताप यादव, उमेश यादव, रामपुरी, सोनू यादव, समेत कई वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विधायक जयप्रकाश अंचल ने समारोह के सफल आयोजन में आए सभी अतिथियों और प्रतिभागियों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में लोकगीत कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से स्व. अंचल के संघर्षशील जीवन और समाज सेवा को जीवंत किया, जिससे वातावरण भावविभोर हो गया।