एसपीजी की तरह स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) का होगा गठन
लखनऊ, 28 अगस्त
पीएम की तर्ज पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त की जाएगी। इस बाबत जल्द ही प्रदेश सरकार स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) का गठन करेगी। इसके गठन के पश्चात सीएम की सुरक्षा में भारी लाव-लश्कर की जगह चुनींदा स्पेशल कमांडो की तैनाती की जाएगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में इसे लेकर पहली बैठक हुई है।
यह भी पढ़िये: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के पक्ष में नहीं थे बाबा साहब: मायावती
खुफिया विभाग की विशेष सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। हालांकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। सीएम सुरक्षा में 40 साल से कम आयु के जवानों की तैनाती की गई, ताकि ये जवान अधिक चुस्त-दुरुस्त रहें और बेहतर ढंग से सिक्योरिटी का दायित्व संभाल सकें।
यह भी पढ़िये: आनंदीबेन पटेल के पद भार ग्रहण करने के बाद बदलने लगी सूबे की फिजा